Breaking News

आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी के संचलन का नया टाइमटेबल जारी

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 03507/03508 आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आसनसोल से 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को तथा नौतनवा से 03 नवम्बर, 2024 रविवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। 03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2024 शनिवार को आसनसोल से 16.05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 16.30 बजे, मधुपुर से 17.12 बजे, जसीडीह से 17.29 बजे, झाझा से 19.00 बजे, किऊल से 19.40 बजे, बरौनी से 21.25 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, छपरा से 02.15 बजे, सीवान से 03.10 बजे, भटनी से 03.52 बजे, देवरिया सदर से 04.22 बजे, गोरखपुर से 06.05 बजे तथा आनन्द नगर से 06.55 बजे छूटकर नौतनवा 07.35 बजे पहुँचेगी।03508 नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी 03 नवम्बर, 2024 रविवार को नौतनवा से 08.40 बजे प्रस्थान कर आनन्द नगर से 09.25 बजे, गोरखपुर से 11.45 बजे, देवरिया सदर से 12.43 बजे, भटनी से 13.15 बजे, सीवान से 13.55 बजे, छपरा से 15.00 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.40 बजे, समस्तीपुर से 18.35 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, किऊल से 21.05 बजे, झाझा से 22.35 बजे, जसीडीह से 23.10 बजे, मधुपुर से 23.37 बजे तथा दूसरे दिन चित्तरंजन से 00.19 बजे छूटकर आसनसोल 01.25 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …