Breaking News

सोनभद्र: रेलवे ट्रैक के किनारे मिली कोटेदार की लाश, हत्या की आशंका

सोनभद्र। के खड़िया गांव के प्रधान के भाई और कोटेदार का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला। उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरे चोट के निशान थे। मोबाइल फोन भी गायब था। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि वह परिवार के लोगों के दावे के साथ है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। प्रधान के भाई रामजतन (58) पुत्र गौरी शंकर गुप्ता की खड़िया में कोटे की दुकान है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह रेलवे ट्रैक के दूसरे तरफ मौजूद अपने खेत पर गए थे। देर रात तक नहीं लौटे और उनका मोबाइल बंद बताने लगा। इसके बाद उनका पुत्र उन्हें खोजते हुए रात आठ बजे के बाद खेत की तरफ गया। इस दौरान कोटेदार की बाइक रेलवे लाइन के करीब खड़ी दिखी, लेकिन रामजतन नहीं दिखे। बेटे ने बताया कि खेत से लौटते वक्त उसने पिता को जमीन पर गिरा हुआ देखा। उनके सिर से खून निकल रहा था। उनकी मोबाइल मौके पर नहीं मिली। सूचना पर परिजनों के साथ काफी संख्या में गांव और बाजार के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अस्पताल में डाक्टरों ने रामजतन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस पर एएसपी कालू सिंह ने कहा कि पुलिस परिजनों के दावे पर घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …