वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी में बी0टेक छात्रों और इंजीनियरिंग के शिक्षकों हेतु हाइड्रोजन सोसाइटी, शिक्षा और अनुसंधान से सम्बन्धित विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें वक्ता के रूप में आईबीएम में डिलीवरी प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सौरभ चतुर्वेदी का स्वागत संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यशाला का आयोजन आई0ई0ई0ई0 स्टूडेण्ट चैप्टर द्वारा किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञता के साथ उन्होंने हाइड्रोजन ऊर्जा से दुनिया कैसे विकसित हो रही है और एक स्थायी भविष्य को आकार देने में शिक्षा और अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह हमारे छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार के सबसे आशाजनक क्षेत्रों में से एक है जिनकी सहायता से अनेकों परिवर्तन सम्भव हो सके है। इस अवसर पर अध्यापकगणों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट वर्मा बी0टेक छात्र द्वारा किया गया।