Breaking News

फूलपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्‍याशी दीपक पटेल 10 हजार मतों से विजयी

प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के समाप्‍त होने के पश्‍चात भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार मतो से जीत हासिल की है। उन्होंने सपा के मुज्तबा को हराया है। मतगणना के अनुसार प्रयागराज फूलपुर  (256) विधानसभा उपचुनाव- राउंड 28 भाजपा को 70369 इतना मत, सपा को  60221, बसपा को 16592 मत मिलें। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल 10148 वोटों से विजयी हुए। कुल मतों की गिनती 158068

Image 1 Image 2

Check Also

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 3 मई को होगा एंट्रेंस एवं स्कॉलरशिप टेस्ट

गाजीपुर। बाराचवर विकासखंड के गांधीनगर में स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल लट्ठूडीह …