Breaking News

मिर्जापुर: गंगा में स्नान करते समय भाई-बहन डूबे, शव की तलाश जारी

मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के नीबीगहरवार गंगाघाट पर स्नान करने गए ग्राम रैपुरी के सगे भाई-बहन स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए। एसडीआरएफ की टीम बुलाकर खोजबीन की जा रही है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी विजयशंकर कन्नौजिया का पुत्र नीरज कुमार (13) व पुत्री नंदनी (14) परिवार के साथ नीबी गहरवार घाट गंगा नदी में स्नान करने परिवार के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे गए थे। स्नान करते समय गहरे पानी चले जाने से डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम दोनों के खोजबीन में जुटी है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …