भदोही। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार्पेट एक्सपो की शुरूआत करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान इन्होंने पहले स्थल का भ्रमण किया फिर संबोधन दिया। कहा 2030 तक टेक्सटाइल उद्योग को 350 बिलियन डालर की इंडस्ट्री बनाना है। इस लक्ष्य को पाने में कारपेट उद्योग की भूमिका अहम होगी। कहा भदोही में स्पिनिंग मिल की स्थापना होगी। कहा भदोही सबसे बड़ा श्रम शक्ति वाला जिला है इसका सही दिशा में प्रयोग होना चाहिए। दरी और कारपेट चचेरे भाई हैं लोगों को रोजगार देने वाले इस उद्योग के विकास पर हर स्तर पर रहेगा सहयोग कालीन भदोही की विरासत, तुर्की उर्की हमारे सामने कुछ नहीं, हमें इसमें टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। कहा आप डिजाइन में नया पैटर्न लाकर अपनी विरासत को बढ़ाएं। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने मंच से विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि यूपी के एक नेता ऐसे हैं जो हर काम को अपना बताने का करते हैं। कहा आपने अपनी सरकार में केवल अपने पिता से लोगों की हत्या कराना सीखा है, राहुल गांधी ने इटली से फारेन एक्सचेंज का पैसा थोड़ा न ही जमा किया है। कहा भदोही में मजदूरों के लिए ई एस आई हॉस्पिटल बनेगा इसके लिए डीएम को जमीन तलाशने का निर्देश दिया।