Breaking News

मऊ: बवाल के आरोपी शोएब के खिलाफ लगा एनएसए

मऊ। बीते दिनों बाइक की भिडंत के बाद पनपे बवाल पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। एसपी इलारमन जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपी शोएब के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। मामले से जुड़े जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बीते दिनों घोसी में बाइक की भिडंत हुई और इसके बाद मामला बड़े बवाल में तब्दील हो गया। पुलिस पर भी पथराव किया गया और शोएब को मुख्य आरोपी बनाया गया। पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की है और अन्य भी अभी कार्रवाई की जद में आने वाले हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

औंड़िहार-सारनाथ डेमू विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में चलाई गई 05163/05164 औंड़िहार-सारनाथ-औंड़िहार डेमू …