Breaking News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की चेतावनी, मतदाताओं की आईडी पुलिसकर्मी चेक करेंगे तो होगी कार्रवाई

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने का मुद्दा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया है जिस पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अगर मतदाताओं की आईडी चेक करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि गड़बड़ी के आरोप में प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इनमें से दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद का है।  उन्होंने कहा कि मतदाताओं की आईडी की जांच मतदानकर्मी वोट करवाने से पहले करेंगे। पुलिसकर्मी ऐसा नहीं कर सकते। अगर ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 22 व 23 नवंबर को आयोजित होगा “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी संगोष्‍ठी  

लखनऊ। “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी (GIES-2024)” संगोष्ठी का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, …