Breaking News

चंदौली: वसूली में लिप्‍त इंस्‍पेक्‍टर समेत छह पुलिसकर्मियो को एसपी ने किया सस्‍पेंड

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बीती रात कंदवा थाने का औचक निरीक्षण करके वसूली में लिप्त और कार्य में लापरवाही पाए जाने वाले इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है जब पुलिस कप्तान सादे ड्रेस में मौके पर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों की हरकत देखकर नाराज हो गए। इसी के चलते यह ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई है। पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल में इस बात की जानकारी दी गई है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने और अफसरों के आदेश न मानने पर कंदवा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सलिल स्वरूप आदर्श, उप निरीक्षक अमरनाथ साहनी, मुख्य आरक्षी सुनील वर्मा, श्याम सुंदर, नागेंद्र कुमार के साथ आरक्षी किशन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …