Breaking News

आईआईटी बीएचयू के 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओ को मिला जॉब का ऑफर

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा जॉब ऑफर हुई है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में पंजीकृत 1400 छात्र-छात्राओं में से इस बार 1285 को देश-विदेश की 200 से अधिक कंपनियों में जॉब ऑफर की गई है। जबकि पिछली बार 1265 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर हुई थी। कैंपस प्लेसमेंट की समयावधि पूरी हो गई। लेकिन, बचे हुए करीब 10 फीसदी छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए आईआईटी अच्छे ऑफर मिलने पर आगामी 10 अगस्त तक विचार कर सकता है।आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में विभिन्न विभागों के तकरीबन 1400 छात्र-छात्राओं ने जॉब के लिए पंजीकरण कराया था। दो बार तिथि बढ़ाए जाने के बाद बुधवार 31 जुलाई तक 1285 छात्र-छात्राओं को 20 लाख से लेकर 1.68 करोड़ तक के सालाना पैकेज की जॉब ऑफर हुई। यह पंजीकृत छात्र-छात्राओं का 91 फीसदी से अधिक है। हालांकि प्लेसमेंट में पंजीकृत 115 छात्र-छात्राएं अब भी नौकरी से वंचित हैं। पिछले वर्ष 1265 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर हुई थी।आईआईटी में एक दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया पूर्व के वर्षों में अधिकतम अप्रैल तक पूरी कर ली जाती थी, लेकिन इस बार चुनावी वर्ष होने के कारण कई प्रमुख कंपनियों ने अप्रैल और मई में कैंपस आने में रुचि नहीं दिखाई। इससे प्लेसमेंट की समयावधि दो बार बढ़ाकर 31 जुलाई की गई। अंतिम तिथि तक 115 छात्र-छात्राएं बचे रह गए। बीपीसीएल, आईओसी जैसी कंपनियां कैंपस में नहीं पहुंच पाईं।एनके सिक्योरिटीज रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ओरैकल, फि्लपकार्ट, मीडिया नेट, एचएसबीसी, ओला, बजाज, सिप्ला, नावी, सैमसंग, क्वालकॉम, टाटा समेत लगभग 200 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए आईआईटी बीएचयू का रुख किया।कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिकल कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स को छोड़कर सभी विभागों के बीटेक, एमटेक, पीएचडी आदि डिग्रीधारी छात्र-छात्राएं जॉब ऑफर से वंचित रह गए हैं। सबसे ज्यादा सेलेक्शन इलेक्टि्रकल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं के हुए हैं। इलेक्टि्रकल में 166 में से 163 और इलेक्ट्रॉनिक्स में 158 में से 152 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर हुई है। प्रो. सुशांत श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, आईआईटी बीएचयू ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से लगभग 90 फीसदी को जॉब ऑफर मिला है। अभी लगातार कंपनियां एप्रोच कर रही हैं। मगर, उनमें से अच्छे ऑफर पर 10 अगस्त तक विचार किया जा सकता है। इसके बाद प्लेसमेंट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। –

Image 1 Image 2

Check Also

वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच हुआ सिद्धपीठ हथियाराम में चातुर्मास महानुष्‍ठान की पूर्णाहुति

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री …