Breaking News

रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने शिक्षकों का किया सम्मान

मऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित शिक्षकों को उनके शिक्षा में योगदान के लिए “राष्ट्र निर्माता पुरस्कार” से सम्मानित किया। गुरुवार की शाम निजामुद्दीनपुरा स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रचलन से हुआ, सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत राकेश गर्ग ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने  शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सराहा एवं शिक्षक के गुणवत्ता और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य मात्र कक्षा में शिक्षण कार्य करने पर ही समाप्त नहीं हो जाता है बल्कि छात्रों को उचित निर्देशन प्रदान करना विद्यार्थियों की भावनाओं को समझना, विद्यालय में सामाजिक वातावरण का निर्माण करना आदि भी है। शिक्षक सिर्फ शिक्षा नहीं देता बल्कि अपने शिक्षित बच्चों से राष्ट्र का निर्माण भी करता है इसीलिए इस कार्यक्रम को हम लोगों ने राष्ट्र निर्माता पुरस्कार रखा है। सम्मानित शिक्षकों में बृज भूषण मिश्रा, पंडित राधे श्याम उपाधाया, अमरनाथ मिश्रा, अरविंद कुमार त्रिपाठी, को मल्यार्पण करके अंगवस्त्र और प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया साथ ही जिले की सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मुख्य अनुशाशिका जिसमे मोहम्मदाबाद गोहना की श्रीमती किरण सिंह, कोपागंज स्कूल की वंदना मौर्य, बड़राव की श्रीमती सुमनलता गौंड, रानीपुर की नेहा गुप्ता, रतनपुरा की अर्चना पांडे को भी उनकी अपने स्कूल के प्रति समर्पण के लिए अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अधिकारी अनिल चौरसिया  ने सम्मानित किया। ज्ञात हो की मुहम्मदाबाद स्कूल को रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने गोद लिया है और उसके विकास के लिए वहां पर आने को कार्य किए हैं। अंत में सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, सचिव रितेश अग्रवाल, सदस्य राकेश गर्ग, कृष्णा खंडेलवाल, डॉ जी एस अग्रवाल, लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रबंधक और कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर यादव, विनोद वर्मा, रत्नेश सिन्हा, अनूप खंडेलवाल, सुशील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमित सिंघल, बाबूलाल अग्रवाल, आजाद यादव, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, रमेश पांडे, आदि सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …