Breaking News

सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम  की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह जी द्वारा निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया और सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दीं। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और तरह-तरह के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के अध्यापकों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लेकर वहा उपस्थित सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने न केवल केक काटकर हर्ष मनाएं बल्कि अध्यापक अध्यापिकाओं को स्वप्रेम उपहार भी भेट किए। इस अवसर पर विद्यालय में विगत आठ और उससे अधिक वर्षो से कार्यरत कर्मचारियों को निदेशक नवीन सिंह और प्रवीण सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक, दार्शनिक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह जी ने कहा कि हमारे देश मे गुरुजनों के सम्मान की पौराणिक परम्परा रही है। हमारे देश में गुरुजनों को परमात्मा के समान का दर्जा दिया गया है, शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं को गलाकर पूरी दुनिया को रौशन करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का प्रेरक होता है और वह  देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सिंह जी ने शिक्षकों के सम्बोधन में कहा कि जीवन की प्रथम शिक्षक मां होती है जो हमारे भविष्य को आकार देने के साथ श्रेष्ठ एवं उत्तम करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में उसकी कामयाबी के पीछे माता पिता के साथ साथ शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्य को आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके दिखायें मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है साथ ही उन्होनें कहा कि किसी भी छात्र के लिए अपने शिक्षण कार्य के प्रति ईमानदारी तथा अनुशासन का होना अतिआवश्यक है और अन्त में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस पर बधाई दी एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं के प्रति आस्थाए सम्मान और आभार प्रकट किए उन्होनें शिक्षक दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक आदर्श शिक्षक न केवल समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है बल्कि अपने गुरुकूल परम्परा को निभाते हुए अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों में डटकर सामना करने के साथ ही साथ उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह निदेशक नवीन सिंह निदेशक प्रवीण सिंह प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा, तुलिका, मोनिका, प्रियंका, अभिषेक सिंह, विनय उपाध्याय एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण शिक्षकगण छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …