लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सत्र 2024-25 में एम0 टेक0 एवं एम0 एससी0 की रिक्त बची सीटों हेतु स्पेशल राउण्ड काउन्सिलिंग दिनांक सितम्बर 09, 2024 को आयोजित की जायेगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो0 श्रीराम ने बताया कि गेट/सी0यू0टी0-पी0जी0-2024 के सफल अभ्यर्थी स्पेशल राउण्ड काउन्सिलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं जिन अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा नहीं दी है वे भी अभ्यर्थी उक्त काउन्सिलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एम0 टेक0 में प्रवेश हेतु ए0आई0सी0टी0ई0 मानक के अनुसार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु बी0टेक0/बी0ई0 अथवा समकक्ष कोर्स में 50 प्रतिशत अंक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसी प्रकार एम0 एससी0 में प्रवेश हेतु अर्हकारी परीक्षा में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 50 प्रतिशत अंक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु 45 प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका का भलीभॉंति अध्ययन कर आवेदन करें। रिक्त बची सीटों की सूचना भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकता है। जो अभ्यर्थी पूर्व में काउन्सिलिंग हेतु पंजीकरण शुल्क रू0 2500.00 जमा कर नामांकन करा चुके हैं और उनको कोई सीट आबंटित नहीं हुई है या उन्होंने सीट निरस्त करा लिया था। ऐसे अभ्यर्थियों को स्पेशल स्पाट राउण्ड काउन्सिलिंग में प्रतिभाग हेतु केवल सहमति देनी होगी। इस हेतु उन्हें उनकी पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर मेल भेजा जा चुका है। नये अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा पंजीकरण शुल्क के रूप में रूपये 2,500.00 आनलाईन माध्यम से भुगतान करना होगा जिसका सम्पूर्ण विवरण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक सितम्बर 09, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। स्पाट राउण्ड काउन्सिलिंग में प्रतिभाग हेतु समस्त अभ्यर्थियों को दिनांक 09.09.2024 को प्रातः 10.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें।