Breaking News

वाराणसी: पांच दिन से लापता किन्नर की कुएं में मिली लाश, आक्रोशित किन्नरों ने किया हंगामा

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के पिलोरी गांव में बुधवार की सुबह एक कुएं में लाश मिली। आशंका है कि हत्या कर शव फेंका गया था। घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।  चंदन पटले उर्फ चांदनी (21) पुत्र राजबन पटेल निवासी बच्छाव (रोहनिया) 14 सितंबर से लापता था। घर से नाच गाना के प्रोग्राम में जाने लिए कह कर गया था। बुधवार को लापता किन्नर की लाश पिलोरी गांव के ईंट भट्ठे के समीप खेत में कुएं में ग्रामीणों द्वारा देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं से बदबू आ रही थी। इस पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पास जाकर देखा तो शव पड़ा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कछवा बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे आलाधिकारी समेत मिर्जापुर पुलिस भी पहुंची। कुएं में मिली लाश वाराणसी बॉर्डर में होने के कारण मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर मिर्जामुराद पुलिस के साथ पहुंचे एडीसीपी अकाश पटेल ने कुएं से शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। मृतक के हाथ में चंदन नाम का टैटू था, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त हुई। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता व भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व शहनाज नाम का किन्नर ने एक प्रोग्राम में जाने के लिए कह कर रखौना स्थित रिंग रोड के पास से उसको ऑटो में बैठा कर ले गया था। उसके बाद से ही भाई लापता था। जिसका मुकदमा कछवा बाजार थाने में पंजीकृत है। इस घटना से किन्नर समाज के काफी संख्या में पहुंचे किन्नरों ने हंगामा किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …