गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और शासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। साथ ही एनएसएस छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर गोपीनाथ पीजी कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की जानकारी दी गई। गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी का आह्वान किया गया कि गांव और शहर को साफ करने में सहयोग करें। इस अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज के समस्त प्राध्यापकगण व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।