जौनपुर! सावन मेला व बाढ़ राहत ड्यूटी सम्पादित कर रही 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की बाढ़ राहत दल (बी दल) के जवानों ने गोमती नदी के सद्भावना पुल के पास स्नान करने आये तीन बालकों को डूबते हुए देखा, तो तत्काल पीसी अश्विनी कुमार पांडेय के हमराह, आरक्षी सत्येन्द्र राय, नीरज पासवान व वीरेंद्र कुमार ने प्रतिक्रिया करते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर डूब रहे तीनों बालकों को बचा लिया गया, पूछने पर उन्होंने हाल पता ग्राम जोगियापुर, जनपद जौनपुर, निवासी अंशु पुत्र उमेश निषाद उम्र 25 साल, ऋषभ पुत्र दिवाकर उम्र 23 साल, व दिवाकर पुत्र शशिकांत उम्र 22 साल बताया। पीएसी के जांबाजों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गयी | सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, श्री पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।