Breaking News

पैतृक घर बलिया पहुंचा जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन का शव, मुआवजा व नौकरी की हुई मांग

बलिया कस्बा निवासी जल निगम ग्रामीण के एक्सईएन पद पर सुल्तानपुर में तैनात संतोष कुमार का शव रविवार को पैतृक आवास पहुंचा तो शोक संवेदना व्यक्त करते वालों का तांता लग गया। वहीं शव के पैतृक गांव आने की सूचना पर जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आया। रात से ही घर पर पुलिस के साथ एसडीएम और तहसीलदार अपने मातहतों के साथ डटे रहे। संतोष कुमार की उनके तैनाती स्थल सुल्तानपुर में आवास पर शनिवार की सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शव उनके घर आने पर किसी तरह का कोई बवाल न हो इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आया। शव के घर पहुंचने की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ विभिन्न संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने परिवार को उचित मुआवजा के साथ आश्रित को लेबल टू की नौकरी की मांग के साथ ही हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। भीड़ बढ़ता देख मौके पर तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा ने पीड़ित परिवार से वार्ता कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को अंत्येष्टि के लिए भेजा। मृतक के भाई संजय कुमार ने एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम पत्रक देकर परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ पांच करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को लेबल टू की नौकरी तत्काल दिए जाने की मांग की।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …