Breaking News

सोनभद्र: एनसीएल मुख्यालय में सीबीआई का छापा, दो अधिका‍रियों समेत एक ठेकेदार के घर हुआ सर्च अभियान

सोनभद्र। एनसीएल मुख्यालय में रविवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। जांच की जद में एनसीएल के दो बड़े अधिकारी व एक ठेकेदार आया है। सीबीआई की धमक से कोयला क्षेत्र में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से आई सीबीआई टीम द्वारा एनसीएल के दो उच्च अधिकारियों समेत एक ठेकेदार को लक्ष्य कर सुबह कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में मौजूद सीबीआई टीम ने दस्तावेज खंगालने का काम किया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है टीम ने किस इनपुट पर कार्रवाई शुरू की है। एनसीएल मुखिया के सचिव व सुरक्षा विभाग में पदस्थ जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। एनसीएल में सीबीआई की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है, इसके पहले भी जबलपुर व लखनऊ टीम कई बार छापा मार चुकी है। लेकिन यह किसी को भी नहीं पता कि पहले की कार्रवाई में अंतिम परिणाम क्या आया। जिस ठेकेदार के यहां कार्रवाई हुई है, उसका नाता एनसीएल की खदानों में संचालित विदेशी व देशी मशीनों के स्पेयर पार्ट्स सप्लाई से है। भरोसे के सूत्रों के दावों को खारिज नहीं करें तो कार्रवाई एनसीएल सीएमडी कार्यालय से कुछ अहम जानकारियां लीक करने के मामले को संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम पहुंची है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …