Breaking News

चंदौली: घूसघोरी के आरोप में मुख्‍य आरक्षी यातायात सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

चंदौली। पूर्व आईपीएस अधिकारी की शिकायत पर एसपी ने घूसखोरी के आरोप में मुख्य आरक्षी यातायात महेश शुक्ला और प्रधान लिपिक व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर एसपी चंदौली ऑफिस में घूसखोरी के आरोपों की तत्काल जांच की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें 14 सेकंड का एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक यातायात कर्मी एक व्यक्ति को कुछ रुपये दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे यातायात कर्मी चंदौली में तैनात मुख्य आरक्षी महेश कुमार शुक्ला हैं, जिन्हें विगत दिनों एसपी चंदौली ने निलंबन के बाद बहाल किया था। इसके बाद भी एसपी कार्यालय के बड़े बाबू विजय प्रताप सिंह बिना पैसा मिले इस संबंध में आदेश जारी नहीं कर रहे थे। इस पर महेश शुक्ला द्वारा उन्हें पैसे देकर पांव छुआ गया, जिसका वीडियो बनाया गया। अमिताभ ठाकुर ने इस प्रकरण में पूरे प्रदेश में अधीनस्थ पुलिस कर्मियों का इसी प्रकार से उत्पीड़न होने की बात कहते हुए तत्काल सत्यता की जांच की मांग की। चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने इस मामले में सीओ के जांच के बाद मुख्य आरक्षी यातायात महेश शुक्ला और प्रधान लिपिक व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सस्पेंड किया।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …