Breaking News

भदोही: ईंट-भट्ठे पर किशोर-किशोरी का शव मिलने से सनसनी

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ रेलवे स्टेशन के पास बंद पड़े ईंट-भट्ठे पर गुरुवार की सुबह दो लाश मिलने से सनसनी मच गई। लाश किशोर और किशोरी है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों वनवासी समाज से हैं। अब तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोगों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर ही रोक दिया गया है। भदोही कोतवाली के मोढ़ रेलवे स्टेशन के बांयी तरफ एक ईट भट्ठा काफी समय से बंद है। गुरुवार की सुबह कुछ लोग उधर टहलने गए तो वहां किशोरी-किशोरी का शव पड़ा देख सन्न रह गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह और समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। लोगों को घटनास्थल से 500 मीटर दूर ही रोक दिया गया है। अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। मौके पर डाग स्क्वायड और फारेसिंक की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

राष्‍ट्रीय लोक अदालत का न्‍यायमूर्ति विवेक वर्मा ने किया शुभारंभ, कहा- लोक अदालत से त्‍वरित निस्‍तारण का महत्‍वपूर्ण साधन है

गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति विवेक वर्मा …