Breaking News

भदोही: दिवार गिरने से बिजली मिस्त्री की मौत

भदोही। जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोलहर गांव में वायरिंग कर रहे एक युवक पर दिवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन उसे एमबीएस लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोलहर गांव निवासी शशि उर्फ सोमारू (30) वायरिंग कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। शनिवार को वह गांव के एक व्यक्ति के यहां वायरिंग करने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस मकान की वह वायरिंग करने गया था। वहां कुछ काम भी लगा हुआ था। वायरिंग के दौरान अचानक एक दिवार उसके ऊपर आकर ही गिर गई। मलबे में दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दीवार के मलबे से उसे निकालकर महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता स्व. श्रीनारायण उर्फ बांगुर की कोरोना काल में मौत हो गई थी। परिवार में उसके अलावा पत्नी शैला देवी, बेटा कार्तिक और मां रहती हैं। मृतक का एक भाई परिवार के साथ बाहर रहता है। परिवार की जिम्मेदारी शशि के कंधों पर थी। दो बहनों की शादी हो चुकी है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …