Breaking News

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद और भोजपुरी सिनेमा के गायक अभिनेता मनोज तिवारी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर नव निर्वाचित सासंद ने पूजा अर्चना की। उन्होंने पूजा करने के बाद कॉरिडोर में तस्वीरें खिंचवाईं। बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ जी की पूजा अर्चना व दर्शन का अद्भुत अवसर प्राप्त हुआ। थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच जाऊंगा.. सबको यथोचित प्रसाद दें बाबा। मनोज तिवारी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में देख वहां दर्शन करने आए लोगों में काफी उत्साह नजर आया। मनोज तिवारी को देख युवा उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में लग गए। उनके फैन खुशी से झूम उठे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …