बलिया। अपराध सपा के डीएनए में है। अपराधियों का एक समूह बनाकर सरकार बनाने का असफल प्रयास कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होगा। अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने वालों को कड़ी कार्रवाई होगी। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बांसडीह में स्व. रोहित पांडेय के घर पहुंच उनके परिजनों से मिलने के बाद कहीं। रोहित पांडेय की पिछले दिनों बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या कर दी गई थी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से स्व. रोहित पांडेय के परिजनों ने कहा कि अपराधियों का आतंक इतना है कि जिले में अधिवक्ता हम लोगों का मुकदमा लड़ने से इंकार कर रहे हैं। इस पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार आप के साथ है। साथ ही जिले के एक अधिवक्ता से दूरभाष पर बात भी कराई। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की। इससे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का उड़नखटोला विद्या भवन नारायणपुर स्थित शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय परिसर में 12.21 बजे उतरा। पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से सीधे बांसडीह के मिरीगरी टोला स्थित स्व. रोहित पांडेय के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। ज्यों ही रोहित पांडेय के पिता दीपन पांडेय को बुलाया तो दीपन पांडेय फफक कर रोने लगे।