Breaking News

चंदौली: खड़े ट्रक में मैजिक ने मारी टक्कर, चालक-खलासी की मौत

चंदौली। जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के पास नेशनह हाईवे पर बुधवार की सुबह खड़े ट्रक में मैजिक टकरा गई। जिससे मैजिक चालक और खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को थाने ले आई और शवों को पोस्टमार्टम लिए जिला चिकित्सालय भेजा। एक मैजिक बुधवार की सुबह सासाराम से वाराणसी की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही मैजिक सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव समीप पहुंची कि वह अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान मैजिक चालक अरशद (27) निवासी जलालीपुरा थाना आदमपुर और खालसी बाबू (25) निवासी कोयला बाजार थाना आदमपुर जनपद वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

Image 1 Image 2

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …