Breaking News

भदोही: खड़े ट्रक में टकरायी पर्यटको से भरी बस, चालक समेत 13 पर्यटक गंभीर रूप से घायल

भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के औराई फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस टकरा गया। घटना में चालक समेत 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 पर्यटकों को लेकर बस महाराष्ट्र के कोल्हापुर से चार धाम की यात्रा पर निकला था। पर्यटक वाराणसी दर्शन कर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। लोगों का कहना था कि अगर बस पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 50 पर्यटकों को लेकर एक बस चार धाम की यात्रा पर निकला था। दर्शनार्थी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के उपरांत प्रयागराज जा रहे थे। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के औराई फ्लाईओवर पर एक ट्रक टायर खराब होने के कारण किनारे लगाकर खड़ा किये हुए था। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस जैसे ही फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में पीछे से टकरा गया। घटना में चालक सागर (40) समेत वैशाली सिंह (50), हंस (23), नितिन (46), कुंता देवी (70), आकाश भाई (73), मंगल राम (65), सुदामा पाटिल (67), गोपाल लोखंडे (58), शिवाजी (61), संतोष (22), अमित (28), रंजीत (23) सभी निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई। टक्कर की आवास सुनकर पास ही मौजूद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Image 1 Image 2

Check Also

जिला सूचना कार्यालय गाजीपुर में कार्यरत सायरा बानो का निधन

गाजीपुर। जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवाद सह0 प्रधान सहायक सायरा बानो, मु0- चंम्पाबाग, …