Breaking News

भदोही: दुल्‍हे ने बैंडबाजो वालो के साथ लगाया गांजा का कस, दुल्‍हन ने किया शादी से इंकार

भदोही। कोतवाली के फत्तूपुर क्षेत्र में नशेड़ी दुल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। युवती द्वारा शादी के लिए इनकार किये जाने के बाद कन्या पक्ष क लोगों ने दुल्हे के पिता और दादा को बंधक बना लिया। मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। भदोही कोतवाली के फत्तूपुर निवासी शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर के तहसीलदार गौतम से होनी थी। बुधवार की रात फत्तुपुर में बारात पहुंची। देर शाम बाराती नाचते-गाते द्वारचार को पहुंचे। द्वारचार के बाद जयमाल शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि जयमाल के दौरान दुल्हे नशे में था और काफी गाली-गलौच भी कर रहा था। जयमाल के बीच दुल्हा स्टेज से उतरकर नीचे चला गया और स्टेज के पीछे कुछ बैंड-बाजे वालों के साथ गांजा पीने लगा। इसकी जानकारी वधू पक्ष हो हुई तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताया। इसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज पर आकर गांजा पीने लगा। इतना देखने के बाद दुल्हन नाराज हो गई और शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के शादी से इनकार करते हुए बखेड़ा खड़ा हो गया। काफी देर तक मान मनौव्वल चलता रहा। मामला बढ़ने पर कन्या पक्ष ने दूल्हे तहसीलदार गौतम के साथ उसके पिता जयप्रकाश और. दादा मेवा लाल को बंधक बना लिया। कन्या पक्ष शादी में खर्च हुए आठ लाख वापस देने की मांग करने लगा। इस बीच कई बाराती मौका देखकर निकल गए। मामला कोतवाली तक पहुंच गया।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …