Breaking News

मऊ: रोटरी प्राइड के तत्वाधान में चिकित्सकों ने कस्तूरबा के छात्राओं को दी आवश्यक जानकारी

मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आज प्रातः आयोजन किया गया। इस शिविर में  डॉ रुचि अग्रवाल दंत विशेषज्ञ, डॉ रघुनंदन अग्रवाल नेत्र विशेषज्ञ, डॉ आई मजहर चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ मनोज मित्तल सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉ माला मित्तल स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने जाकर बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉक्टर आई मजहर ने छात्राओं को त्वचा संबंधी परेशानियों को देखा एवं उन्हें सलाह दी,वहां की कई छात्राएं त्वचा संबंधी रोगों से परेशान थी। डॉ माला मित्तल ने बालिकाओं को उनकी बढ़ती उम्र में होने वाले शारीरिक बदलाव के बारे में विस्तार से समझाया एवं उन्हें आवश्यक हिदायतें दी। डॉ रुचि अग्रवाल ने दांत को की सफाई और उसके ठीक प्रकार से देखभाल के बारे में बताया। डॉ रघुनंदन अग्रवाल ने नेत्र में होने वाली परेशानियों जैसे आंखों से पानी आना, ठीक से दिखाई न देना , आदि के बारे में बच्चों को समझाया। इस अवसर पर वहां उपस्थित 100 छात्राओं को टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन एवं बिस्कुट प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने मोहम्मदाबाद गोहना स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को गोद लिया है। इस अवसर पर स्कूल की वार्डन श्रीमती किरण सिंह, सभी शिक्षिकाएं, सभी स्टाफ, कार्यक्रम संयोजक डॉ रघुनंदन अग्रवाल,  क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया सहित क्लब के अधिकांश सदस्य उपस्थित थे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …