जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जय श्री राम का नारा लगाने पर श्रद्धालुओं पर लाठिया बरसती थी अब फूल बरसते हैं। दुनिया के हर कोने से लोग श्री राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। यह बातें उन्होंने शनिवार को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार न होती तो क्या अयोध्या में रामंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बन पाता। पूर्व की सरकारों में जो लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में बाधक का काम करते थे, तब की सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती थी। वर्तमान सरकार में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। सीएम ने मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी है कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने, हर भारतवासी का संकल्प बने। उन्होंने कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उनके मार्गदर्शन में तेजी के साथ आगे बढ़ने का काम कर रही है। अब हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए कि 2024 में फिर एक बार फिर मोदी सरकार मोदी बनाई जाएगी। इसके लिए घर-घर कमल खिलाना होगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश में गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले एक महानायक के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने कभी विदेशी हुकूमत के सामने शीश नहीं झुकाया, जबकि उस समय अकबर बड़ी सेना के रूप में जाने जाते थे। इस दौरान सीएम ने मंच से बटन दबाकर 899 करोड़ की 256 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके पूर्व उन्होंने कलीचाबाद में महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकार्पण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह, राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, पिंडरा विधायक डा.अवधेश राय, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, रमेश सिंह, डा.आरके पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह, चेयरमैन मनोरमा मौर्या आदि मौजूद रहे।