Breaking News

गोपीनाथ पीजी कालेज गाजीपुर: फ्रेशर्स पार्टी में जमकर थिरके छात्र

गाज़ीपुर। गोपीनाथ पीजी कॉलेज, देवली बहादुरगंज में आज का दिन उन छात्र-छात्राओं के लिए यादगार लम्हा बन गया जिन्होंने यहां प्रवेश लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान गढ़ने का संकल्प लिया है। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ। गोपीनाथ पीजी कॉलेज में आज का दिन युवा छात्र-छात्राओं के नाम रहा। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने परिचय, डांस, सोलो सांग, शायरी आदि से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम “परिचय” रहा, जिसमें तीन राउंड हुए। प्रथम राउंड रैम्पवॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से विविध ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। अंत में निर्णायकों ने बीएड प्रथम सेमेस्टर से सत्यम कुमार व ज्योति जायसवाल को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना‌। इसी कड़ी में डीएलएड (बीटीसी) से आशुतोष पाण्डेय व ज्योति जायसवाल को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने मिस और मिस्टर फ्रेशरों का खिताब देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मिस और मिस्टर फ्रेशर चुने गए छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वास दिलाया कि वे अपनी लगन और मेहनत से संस्थान की गरिमा को चार चांद लगाएंगे। गोपीनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत से शिक्षा अर्जित करने का आह्वान किया और कहा कि इस संस्था से पढ़े छात्र आज देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों विद्यार्थी शासकीय सेवाओं में रहते हुए संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम को अनुशासित तरीके से चलाने में श्वेता शर्मा, शशांक सिंह, तृप्ति सिंह, रुचिका सिंह, कुं. चंचल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ अंजना तिवारी, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ गिरीश चंद्र, प्रतिमा पांडेय, स‌ईदुज़्ज़फर, नवनीत सिंह, चन्द्रकेश दूबे, अंकित राय, सौरभ वर्मा, अनिल राव, रवि शर्मा, डॉ रंजना पांडेय, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, अनिता पाल, गीतांजलि यादव आदि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …