मऊ। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा महलू में बीते मंगलवार को बुजुर्ग बाबूराम राय की हत्या का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया। आरोपी मृतक का इकलौता बेटा था, जो शराब का आदी है। पिता द्वारा भविष्य में बेटे को संपत्ति से बेदखली का डर और संपत्ति को खोने का डर से कलयुगी बेटे ने सोते समय अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या में शामिल कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।सीओ मधुबन अभय सिंह ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा महलू निवासी बाबूराम राय की हत्या बीते सोमवार की बीती रात को उसके बगीचे में सोते समय कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पौत्र प्रांजल की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद दो टीमें इसके खुलासा में लगी हुई थी।मृतक की हत्या के बाद जांच के दौरान उसका किसी से दुश्मनी न होने की जानकारी के बाद संपति विवाद के बिंदू पर पुलिस ज्यादा फोकस कर जांच में जुटी थी। शक मृतक के बेटे अरविंद राय पर था। इस दौरान पुलिस को उसके शराब पीने और संपत्ति को लेकर विवाद की जानकारी भी मिली, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बताया कि बीते सोमवार की रात हर रोज की तरह उसका पिता बगीचे और खेत की रखवाली करने के लिए घर से दूर बगीचे में सोने चला गया था। जहां उसका और दिवंगत पिता से संपत्ति को लेकर कहासुनी हुई। संपत्ति विवाद में मामला इतना बढ़ा कि उसने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।