Breaking News

बलिया: आग ने तीन किलोमीटर तक मचाया तांडव, झुलसने से बाइक सवार की मौत

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदा शराब ठेके के पास गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जब तक लोग उसके पास पहुंचते उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।ग्रामीण आग बुझाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन तेज हवा के कारण आग कई किलोमीटर दूर तक फैल गई। भारी नुकसान की सूचना पर पहुंचे एएसपी अनिल कुमार झा, एसडीएम रवि कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक आदि ने फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गुरुवार की दोपहर मालदा शराब ठेके के पास अज्ञात वजह से आग लग गई। तेज हवा होने के कारण आग तेजी से पूरब की तरफ फैलती गई। देखते ही देखते दो से तीन किलोमीटर दूर उचरांव गांव के समीप पहुंच गई। आदित्य राजभर के परिजनों के अनुसार, वह पेंटर का काम करता था। घर से यह कहकर निकला था कि अभी आ रहा हूं। विधाता को तो कुछ और ही मंजूर था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आदित्य की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी कविता रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। आदित्य का एक वर्षीय पुत्र सूरज अपनी मां को रोता देख चिल्ला रहा था यह देख लोगों की आंखों से आंसू आ जा रहे थे।गुरुवार को मालदा से लगी आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से पूरब तरफ बढ़ने लगी तो ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को बांस लगाकर रोक दिया। वाहनों को भी आने-जाने के लिए मना कर दिया। आदित्य राजभर लोगों की बातों को अनसुना कर बाइक सहित आगे बढ़ गया। आग की चपेट में आकर झुलस गया और काल के गाल में समा गया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: वेतन को लेकर बिजली मीटर रीडरो ने किया हड़ताल

गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों की बिलिंग बंद कर मीटर रीडर हड़ताल कर दिए है …