Breaking News

मिर्जापुर: डीसीएम में नारियल के पीछे रखे 45 लाख के गांजे को एसटीएफ ने किया बरामद

मिर्जापुर। एसटीएफ और अहरौरा पुलिस ने अहरौरा टोल प्लाजा के पास से बीती शाम को डीसीएम में नारियल के पीछे छिपा कर रखे 45 लाख के गांजा को बरामद किया। साथ ही दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।मामले का खुलासा गुरुवार को सीओ मड़िहान अमर बहादुर ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता कर किया। एसटीएफ प्रयागराज के उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह टीम को सूचना मिली कि डीसीएम से गांजा लेकर तस्कर जाने वाले हैं।एसटीएफ टीम ने अहरौरा पुलिस के साथ टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की। वाहन चेकिंग कर एसटीएफ ने डीसीएम में सवार दो आरोपी राम सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर उत्तराखंड को पकड़ा।डीसीएम की तलाशी ली तो पता चला कि कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ है। पुलिस ने 152 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों काोजेल भेज दिया। गाड़ी को सीज कर दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …