Breaking News

चंदौली: सत्‍येंद्र कुमार मौर्या होगें बसपा के प्रत्‍याशी

चंदौली। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को चंदौली लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा से सत्येंद्र कुमार मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। सत्येंद्र वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले हैं और 2000 से ही बसपा में कार्यरत हैं। चंदौली लोकसभा सीट पर मौर्या वोटरों की संख्या दो लाख 40 हजार से भी ज्यादा है। यादवों के बाद इनकी संख्या ज्यादा है। ऐसे में लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है। चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित की। उन्होंने शिवपुर विधानसभा के चिरईगांव निवासी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया। तो भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने आचार संहिता लगने तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा ऐसा प्रत्याशी घोषित कर सकती है जो सपा का वोट काट सके। लेकिन मंगलवार को बसपा ने जब सत्येंद्र मौर्या को प्रत्याशी बनाया तो सारे कयास ध्वस्त हो गए।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …