Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फाइनेंस क्‍लब द्वारा स्‍थापित अर्थव्‍य का हुआ उद्घाटन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में मंगलवार को वार्षिक आर्थिक महोत्सव ‘अर्थव्य’ का उद्‌घाटन हुआ, जिसे ‘फाइनेंस क्लब’ द्वारा आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्‌घाटन कार्यवाहक कुलपति प्रो. वी. के. गिरी, विशिष्ट अतिथि संत प्रकाश सिंह, चेयरमैन फाइनेस क्लब के पर्सिडेंट प्रो. एस सी जायसवाल व अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया।प्रो. एस. सी. जायसवाल द्वारा दिया ने सभी उपस्थित अतिथि‌यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सन्त प्रकाश सिंह जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आज के समय में इसकी सार्थकता के विषय में बात की।अपने उद्‌भोषण में मुख्य अतिथि व कार्यवाहक कुलपति प्रो. वी. के. गिरी जी ने समस्त फाइनेंस क्लब की सराहना की और यह भी इंगित किया कि वर्तमान में इस तरह की संस्था केवल IIT KANPUR व IIT BHU में है।दो दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार में जानकारी डा. उग्रसेन द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि बैक टू पवेलियन, डॉलर डिस्कशन, राइज़ टू टॉप, मेगाबक्स, कसिनो कार्निवल जैसे कार्यक्रम सम्मिलित है। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन डा० भारती शुक्ला द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इवेंट के प्रायोजक एसर, बैंक ऑफ इंडिया, निरवाना टाइम्स आदि रहे। जिस बीच फेस्ट के एवेंट्स प्रायोजक ‘बैंक ऑफ इंडिया’ तारामंडल शाखा के आंचलिक प्रबंधक मो. काशित एवं मैनेजर अवनीश राय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।इसके उपरांत मुख्य रूप से उपस्थित जन संपर्क अधिकारी डॉ. अभिजित मिश्र, फाइनेंस क्लब के सचिव बिजेंद्र पुष्कर तथा अन्य फैकल्टी डा० प्रियंका राय, डॉ० सोनिया भट्ट सिंह, जावेद आलम, ( शांभवी त्रिपाठी, डॉ० अंजली सिंह, सानिया नूर फातिमा, मो. ओसामा व असिम हसन सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को क्लब के स्टूडेंट बोर्ड के चेयरपर्सन आयुष शर्मा, सेक्रेटरी शिवम दुबे, वाइस चेयरपर्सन अमीषा गुप्ता एवं प्रतीक मिश्र और संपादकीय प्रमुख अमर्त्य त्रिपाठी के साथ अन्य सदस्यों ने मुख्य रूप से क्रियान्वित किया। उद्घाटन के अंत में सभी को अर्थव्य की एक झलक, टीज़र के रूप में दिखाई गई जिसमे आगामी दो दिनों के सभी कार्यक्रमों की चमक प्रस्तुति की गई।इस कड़ी में पहला ईवेंट था ‘बैक टू पवेलियन’ जिसमें आगामी आईपीएल से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों ने इस ईवेंट में प्रतिभागियों को कई टोलियों में बाँट दिया और फिर अनेक प्रदर्शित खिलाडियों पे बोली लगाई गई। यह कार्यक्रम  सुबह 10:45 से सायं 7:30 तक चला। बच्चों के उत्साह ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया। प्रतिभागियों का कहना था की उन्होंने आज से पहले ऐसे किसी आर्थिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया और आज उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला। इसी के समानांतर एक और ईवेंट ‘डॉलर डिस्कशन’ चल रहा था जिसमें प्रतिभागियों को पहले वार्षिक बजट बनाना था और फिर अपनी वाक पटुता का प्रयोग कर तर्क कुतर्क करना था। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन इवेंट ‘मेगाबक्स’ जिसमे प्रतिभागीयों ने ट्रेडिंग और स्टॉक्स से संबंधित कार्यक्रम में अपनी पूर्ण उपस्थिति  दिखाई। साथ ही अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों  के आयोजन ने पूरे प्रथम वर्षीय छात्र-छात्राओं को बांधे रखा था। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को धनराशि तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दो दिवसीय आयोजन का पहला दिन सफलतापूर्वक बीता जिसमे लग भग 500 प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।आगामी दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह दिखा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …