Breaking News

मऊ: ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा में नकल की साजिश करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

मऊ। यूपीएसएसएससी के तहत वीडीओ भर्ती परीक्षा में नकल कराने की साजिश रचने वाले गिरोह का मऊ पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया। इस मामले में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भैंसहां मोड़ के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपेय, ब्लू टूथ डिवाइस और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।मऊ एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा को लेकर जिले की पुलिस काफी मुस्तैद थी। इस बीच मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि वीडीओ परीक्षा में एक बड़ा गिरोह नकल कराने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉ. अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोतवाल संजय त्रिपाठी और एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा की टीम इनकी खोजबीन में जुटी थी। बुधवार मुखबिर से सूचना मिली कि नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भैंसहां मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ा।आरोपियों की पहचान अनिल चौहान निवासी ग्राम ओंटनी थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना, इंद्रजीत उपाध्याय ग्राम सुगंधा थाना विंध्याचल मिर्जापुर, अश्वनी तिवारी ग्राम बरमाव थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर और अमरेंद्र बहादुर बिंद निवासी ग्राम गोपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर के रूप में हुई। सीओ डॉ. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना भदोही जनपद निवासी मायापती दुबे है। जबकि उसका सहयोगी जौनपुर जनपद का राधेश्याम यादव है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकल कराने की दो अदद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विभिन्न परीक्षार्थियों के 67 अंकप्रमाण पत्र एवं प्रमाणपत्र, दो जीपीएस, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दो माइक्रोफोन, एक लाख 50 हजार रुपये और प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की फर्जी मुहर और पैड आदि बरामद हुए। बताया कि गिरोह के सरगना मायापति दुबे और राधेश्याम यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …