Breaking News

मऊ: खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन उपायुक्त का स्थानांतरण उपरांत विदाई समारोह एवं नवागत का हुआ स्वागत

मऊ। जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उपायुक्त कार्यकाल के दौरान कार्यालय के सभी सहयोगियों सहित जनपद के व्यापारियों द्वारा किया गया सहयोग आजीवन याद रहेगा। उपरोक्त बातें जिला अभिहित अधिकारी उपायुक्त श्रवण कुमार त्रिपाठी ने स्थानांतरण के उपरांत प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि किसी जनपद में विभाग के शीर्ष अधिकारी के निश्चित कार्यकाल से कहीं अधिक समय मैंने मऊ में व्यतीत किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा के निमित्त तमाम कार्यवाही की जाती रही। लेकिन मऊ जनपद कार्यालय के सहयोगियों व व्यापारियों के सहयोग से सब कुछ बहुत सुखद रहा। अपने सेवाकाल के विभिन्न जनपदों में अपने कार्य के साथ मऊ जनपद के कार्यकाल का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने कहाकि मऊ के लोगों का सहयोग और प्यार आजीवन याद रहेगा। गौरतलब हो कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय मऊ से उपायुक्त श्रवण कुमार त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज यादव, रामानंद व जयहिंद राम का स्थानांतरण अन्यत्र जिलों के लिए हो गया है। जिसके तहत प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में उक्त अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार सिंह, तेज प्रताप तिवारी, कन्हैया लाल जायसवाल, राजन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन महामंत्री व उपभोक्ता प्रतिनिधि श्रीराम जायसवाल ने किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला अधिकारी उपायुक्त सुरेश जी मिश्रा का प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान उपायुक्त सुरेश जी मिश्रा ने कहाकि व्यापारियों को विश्वास में लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा जनपद में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उपभोक्ताओं के बेहतर स्वास्थ्य व सुरक्षित खाद्य सामग्री सुनिश्चित किए जाने के बाबत विभाग द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अपने प्रथम संबोधन में ही मिलावटी खाद्य सामग्रियों से संबंधित लोगों का आगाह करते हुए कहाकि किसी भी प्रकार की मिलावट खोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपभोक्ता प्रतिनिधि श्रीराम जायसवाल द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम देकर अभिनंदन किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …