Breaking News

मिर्जापुर: आपसी विवाद में साले ने जीजा पर किया प्राणघातक हमला, ईलाज के दौरान मौत

मिर्जापुर। धुन्नूपुर गांव में बीते मंगलवार को विवाद के दौरान साले ने जीजा पर बांस के खूंटा से हमला कर दिया। घायल जीजा को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। जहां गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने साला समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कछवां थाना क्षेत्र के धुन्नूपुर निवासी राधेश्याम बिंद ने अपने पुत्र बरखू बिंद (24) की शादी दो माह पहले वाराणसी के बाबतपुर निवासी दीपचंद के पुत्री रिंकी से किया था। 11 जुलाई को बरखू बिंद और रिंकी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। रिंकी ने अपने मायके फोन कर पति के जुल्म की आपबीती सुनाई। जिसके बाद रिंकी के माता-पिता और भाई कमलेश धन्नूपुर गांव स्थित उसके ससुराल पहुंचे। सास-ससुर बात कर मामले को सुलझा रहे थे कि आक्रोशित साले कमलेश ने जीजा बरखू पर बांस के खूंटा से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से बरखू की हालत खराब हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर घायल को उपचार के लिए लेकर अस्पताल गए।गुरुवार रात को बरखू की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए। सूचना पर पहुंची कछवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा ने हमला करने वाले साले कमलेश, सास मीरा और ससुर दीपचंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी रिटायर्ड डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को सादात के वरिष्ठ भाजपा नेता …