Breaking News

लालसा इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

गाजीपुर। रोमाँचक मुकाबलों के बीच बच्चों ने दिखाई प्रतिभा  रायपुर, बहरियाबाद, स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्लास ३ से लेकर ८ तक के छात्र – छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। क्लास ३ से ५ तक के समूह में  कलाम की टीम प्रथम , भाभा की टीम द्वितीय स्थान पर रही । क्लास ६ से ८ तक के समूह में भाभा की टीम प्रथम , बसु की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने छात्र -छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुआ कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को बाहर निकाल कर उन्हे तरासने में मददगार होता है इस तरह से बच्चों में एक नई भावना का जन्म होता है जिससे कि वे आने वाले भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर खुद को तैयार कर सकें। लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बडी अहम होती है । इससे बच्चों को नया सीखने को मिलता है । आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है । प्रतिस्पर्धा पास करने वाले बच्चे ही कामयाब होते है । इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों को भाग अवश्य ही लेना चाहिए । शिक्षा के माध्यम से ही अहम समाज को जागरूप कर सकते है और नई दिशा में लेकर जा सकते है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …