Breaking News

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस

गाजीपुर। 77 वां स्वतंत्रता दिवस पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण  में हर्षोल्लास के साथ प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में मनाया गया! सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स के मार्च पास्ट एवं राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया  तत्पश्चात् महाविद्यालय के वरिषठत प्राध्यापक डा सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेषित संदेश का वाचन किया गया! अन्त में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने उपस्थित प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस के स्वयं सेवकों, स्काउट गाईड के वालंटियर सहित छात्र / छात्राओं को संबोधित किया!! अपने सारगर्भित सम्बोधन में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी जहाँ भी जिस भूमिका में हैं उसके अनुरूप अपने दायित्व एवं कर्तव्य बोध के साथ इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करें तो यह सबसे अहम् एवं सच्ची देश सेवा होगी  !! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा संजीव सेन सिंह के नेतृत्व में एन एस एस के स्वयं सेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया  !समारो का संचालन अग्रेजी विभागाध्यक्ष डा सन्तोष मिश्रा के द्वारा किया गया! स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोफेसर शिवानन्द पांडेय, प्रोफेसर संजय कुमार, ,डा राजेश केशरी,डा प्रदीप राय,डा विजय बहादुर यादव, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सन्तोष यादव, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा सौरभ मौर्या डा विजय कन्नौजिया, डा शेष नाथ यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा जय प्रकाश सिंह, डा सर्वानन्द सिंह,डा मनोज सिंह,डआ धनन्जय सिंह,डआ संजय पांडेय,डा अमित सिंह, डा श्याम नारायण यादव, डा राम जी यादव, राजेश यादव,हीरा सिंह यादव, जगदीश भारती,संजय सिंह, शेखावत अली, हेमराज सिंह, राजेन्द्र यादव, दिलीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, मोहन सिंह, मृत्युंजय सिंह, श्याम नारायण कन्नौजिया, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र सिंह, आशीष कुमार सिंह, हरिकेश यादव,संजय तिवारी,अकबर अली, जय प्रकाश यादव, राम शब्द यादव, रवि कुमार, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी मंडल के रेलवे वाणिज्‍य प्रबंधक पद पर रमेश पांडेय ने किया पदभार ग्रहण

वाराणसी। रमेश पाण्डेय ने 01 मई,2023 को वाराणसी मंडल  के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार …