Breaking News

शाहफैज स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, बोले- नदीम अदहमी- शहीदों के कुर्बानी के बाद मिली है हमें आजादी

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज मंगलवार को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं व अपने देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात् विद्यालय की मैनेजर अतिया अधमी ने प्राइमरी विंग में प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ ने प्री प्राइमरी विंग में व निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सीनियर विंग में , ध्वजारोहण किया ।। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान व झंडा गीत गाया गया। छात्रों ने मार्चपास्ट करके झंडे को व निदेशक को सलामी दी। एलकेजी व यूकेजी के छात्रों द्वारा “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ” गाने पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रभात फेरी में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनके साथ विद्यालय के अध्यापक डॉ संतोष तिवारी, महबूब आलम व देवेंद्र प्रजापति भी सम्मिलित थे। आज के दिन हर वर्ष विद्यालय में स्कूल कैप्टेन व वाईस कैप्टेन का चुनाव किया जाता है। प्राइमरी विंग में कक्षा 5 के छात्र अथर्व सिद्धांत को कैप्टेन व ईशल अंसारी को वाईस कैप्टेन चुना गया, जबकि सीनियर विंग में कक्षा 11 की छात्रा ओजल सृष्टि को कैप्टेन, कक्षा 9 की छात्रा मीठी को गर्ल्स वाईस कैप्टेन तथा कक्षा 9 के ही छात्र श्रेयश शंकर राय को बॉयज वाईस कैप्टेन चुना गया। पिछले सेशन की कैप्टेन वर्तिका यादव व वाईस कैप्टेन आलोक ने नवनिर्वाचित कैप्टेन व वाईस कैप्टेन को बैज पहनाया व उन्हें बधाई दी। आज़ादी के इस समरोह में विद्यालय के प्रधानाध्याक इकरामुल हक़ उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीती उपाध्याय, को-ऑर्डिनेटर , नेहा कुरैशी, प्राइमरी विंग की इंचार्ज चंदना श्रीवास्तव व प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षिणक कर्मचारी तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आज़ादी सिर्फ एक तारीख़ नहीं है, यह एक अवस्था है। आइये इसे संजोए और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।

Image 1 Image 2

Check Also

बलिया: धारदार हथियार से युवक की हत्‍या

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव में गुरुवार सुबह 11:45 पर धारदार हथियार से …