Breaking News

गाजीपुर प्रेस क्लब ने धूमधाम के साथ मनाया 77वां स्वाधीनता दिवस

गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्‍लब के तत्‍वावधान में धूमधाम के साथ स्‍वाधीनता दिवस मनाया गया। देश के 77वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजीपुर प्रेस क्‍लब के कचहरी स्थित कार्यालय पर अध्‍यक्ष शिवकुमार ने ध्‍वजारोहण किया। इस दौरान प्रेस क्‍लब के सभी सदस्‍यों ने राष्‍ट्रगान किया और देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता का जयघोष किय। क्‍लब के संरक्षक मनीष मिश्रा ने सभी सदस्‍यों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी हमे बड़ी कुर्बानियों के साथ मिली है। इसको अक्षुण्‍य रखना सभी देशवासियों का कर्तव्‍य है। इस मौके पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्‍यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि देश के स्‍वतंत्रता के इस पावन पर्व पर हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का संकल्‍प लेना चाहिए। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए गाजीपुर प्रेस क्‍लब के जिलाध्‍यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने कहा कि स्‍वाधीनता दिवस पर यह संकल्‍प लें कि हम अधिकार और कर्तव्‍य में संतुलन बनाये रखें। कार्यक्रम में आये हुए सदस्‍य पत्रकारों के प्रति क्‍ल्‍ब के महासचिव कृपाकृष्‍ण केके ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर गाजीपुर प्रेस क्‍लब के उपाध्‍यक्ष मनीष सिंह, कोषाध्‍यक्ष संजय यादव, सचिव विनित दुबे, कार्यकारिणी के सदस्‍य करुणेंद्र राय, अमितेश सिंह, अंजनी तिवारी, संजीव कुमार, प्रदीप शर्मा मोनू, पवन श्रीवास्‍तव, अजय राय बबलू, शिवप्रताप तिवारी भोलू, रतन कुमार विक्‍की, शशिकांत तिवारी, आरएन राय, अंगद पाल, अखिलेश यादव, हसीन अंसारी, आसिफ अंसारी, प्रदीप दुबे, संदीप शर्मा सोनू, रजत कुमार, भारत समाचार के ब्‍यूरो चीफ आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, रामजनम कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …