Breaking News

गाजीपुर: भारी मात्रा में गौमांस व खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे  अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.08.2023 को  मुखबिरी  सूचना पर थाना कोतवाली, गाजीपुर के सराय जेर किला क्षेत्र से अभियुक्तगण 1.शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर 2.मुख्तार कुरैशी पुत्र अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर 3.शाद शेख उर्फ लक्की पुत्र शमीम शेख निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 03 कुन्तल गौमांस, 01 कुन्तल गौवंशीय चर्बी, 170 अदद गोवंशीय व पड़वा की खाल, 01 राशि अर्ध कटा मृत गोवंश, 03 राशि जीवित गोवंश, 09 राशि जीवित पड़वा, 02 अदद कुल्हाड़ी, 2 अदद चापड़, 04 अदद लोहे की चाकू, 05 अदद लकड़ी का ठीहा, 08 अदद बाट, 02 अदद तराजू, 01 अदद मोटर साइकिल, गोमांश बिक्री के 1200/- रूपये नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। शेष अभियुक्तगण मौके पर आफरा-तफरी में फायदा उठाकर अभियुक्तगण चेलाल कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी सरायगली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर तथा इब्राहिम पुत्र अन्तू निवासी खुदाईपुरा थाना कोतवाली गाजीपुर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास

1.शकील कुरैशी उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली, गाजीपुर

मु0अ0स0 3198/2017 धारा 11 पशु क्रूरता अधिक थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर

मु0अ0स0 3892/2017 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर

2.मुख्तार कुरैशी पुत्र अब्दुल जलील निवासी सराय गली जेर किला थाना कोतवाली गाजीपुर

3.शाद शेख उर्फ लक्की पुत्र शमीम शेख निवासी गोराबाजार थाना कोतवाली गाजीपुर

 बरामदगी:-

  1. 03 कुन्तल गौमांस
  2. 01 कुन्तल गौवंशीय चर्बी
  3. 170 अदद गोवंशीय व पड़वा की खाल
  4. 09 राशि जीवित पड़वा
  5. 02 अदद कुल्हाड़ी
  6. 2 अदद चापड़
  7. 04 अदद लोहे की चाकू
  8. 05 अदद लकड़ी का ठीहा
  9. 08 अदद बाट
  10. 02 अदद तराजू
  11. 01 अदद मोटर साइकिल
  12. गोमांश बिक्री के 1200/- रूपये नगद

 

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …