Breaking News

मिर्जापुर: पुलिस चौकी में चौकीदार ने आग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, हालत गंभीर

मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी के सामने ही एक चौकीदार ने खुद आग लगा लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चौकीदार काफी ज्यादा झुलस चुका था। आननफानन उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी सुरेश उर्फ संतोष (42) गैपुरा चौकी में चौकीदार है। उस पर एक युवक ने आरोप लगाया था कि सुरेश उसकी मां को परेशान करता है। इसी को लेकर गैपुरा चौकी प्रभारी ने दोनों पक्ष को बुलाया था। बातचीत कर सुलह होने के बाद चौकीदार महिला का आधार कार्ड लेने उसके घर गया। चौकीदार लौटकर गैपुरा पुलिस चौकी आया तो हाथ में पेट्रोल से भरा एक बोतल था। चौकी में मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले चौकीदार ने पेट्रोल को खुद पर उड़ेल लिया और माचिस जला ली। आग लगते ही हड़कंप मच गया। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे चौकीदार को आननफानन  मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ही पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। मंडलीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा मंडलीय अस्पताल पहुंचे। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि एक गांव निवासी एक युवक ने पुलिस चौकी में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि गैपुरा चौकी का चौकीदार उसकी मां को परेशान करता है। फोन करता है। मिलने के लिए बुलाता है। ना मिलने पर ध्यान से मारने की धमकी देता है। मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्ष को चौकी पर बुलाया था। सुलह समझौता होने के बाद महिला ने बताया कि उसका आधार कार्ड सुरेश के पास है। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उसे आधार कार्ड लाने को कहा। आधार कार्ड लेकर आते समय चौकी के बाहर सुरेश ने आग लगा लिया और चौकी के अंदर चला आया। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …