Breaking News

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर का 51वां स्थापना दिवस पर साफ सफाई एवं हिन्दी दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण मे 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर की साफ सफाई एवं हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि हिन्दी हम सभी भारतीयों की प्राकृतिक भाषा है इसलिए हम सभी को हिन्दी भाषा के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेना होगा तभी हिन्दी दिवस की प्रासंगिकता रहेगी। तत्पश्चात प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस के स्वंय सेवकों, महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ ही सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण के द्वारा परिसर में साफ सफाई किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम में प्रो रमेश कुमार, प्रो शिवानन्द पांडेय, डा सत्य प्रकाश सिंह,डा धनन्जय उपाध्याय,डा सन्तोष मिश्रा, डा राजेश केशरी, डा विजय  बहादुर यादव, डा संन्तोष यादव, डा संजीव सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा शेष नाथ यादव, डा सिंह पटेल, डा सन्ध्या गुप्ता, डा जागृति गुप्ता, डा धर्मेन्द्र यादव, डा विजय कन्नौजिया, डा सौरभ मौर्य, डा विनय कुमार, डा जय प्रकाश सिंह , डा सुनिल सिंह गौतम, डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा सुभाष सिंह, डा उपेन्द्र नाथ दूबे, डा सर्वानंद सिंह, डा अखिलेश सिंह, डा ब्रजेश सिंह, डा लालमणि सिंह, डा मनोज सिंह, डा प्रज्ञा तिवारी, डा अरुणिमा सिंह, डा कुसुम लता, डा श्याम नारायण यादव, डा राम जी यादव, डा पवन सिंह,डा पारस नाथ यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, राजेश यादव, अमित सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, शशिकांत सिंह,राजेन्द्र यादव, मोहन सिंह, राम शब्द यादव, हेमराज सिंह, शेखावत अली, मृत्युंजय सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र सिंह, श्याम नारायण, सिद्धार्थ सिंह, हरिकेश यादव, संजय तिवारी, अकबर अली,कुलदीप चौहान,रवि राजभर  की सक्रिय भागीदारी सहित उपस्थिति रही।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …