Breaking News

महिला आरक्षण बिल भारतीय राजनीति को देगी नई दिशा- डा. प्रीति सिंह

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाजीपुर के निदेशक डा. प्रीति सिंह ने महिला आरक्षण बिल को संसद में बहुमत से पास कराने पर भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। डा. प्रीति ने पीएम मोदी को भेजे गए बधाई संदेश में बताया कि 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करते हुए भारतीय संसद में 181 सीटें हम जैसी समाजसेवी महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया है जिसपर भारत की बेटी बैठ कर नये भारत का निर्माण में अहम योगदान देंगी। यह एक अभूतपूर्व कदम है। यह बिल सर्वप्रथम 12 सितंबर 1996 को एचडी देवगौड़ा सरकार ने संसद में रखा था लेकिन वह पास नही हो सका। 27 वर्ष बाद अमृत काल में यशस्‍वी पीएम मोदी के अथक प्रयास से यह बिल नई संसद में जो पास हुआ है वह भारतीय राजनीति को नई दिशा देगा। वैदिक काल से ही नारियों को सम्‍मान देने वह पूजा करने की बात कही जा रही है। लेकिन उस सपने को पीएम मोदी ने साकार किया। महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद पूर्वांचल की महिलाओं को सीधे राजनीति में आने का अवसर मिलेगा। इसके लिए पूर्वांचल की सभी महिलाएं पीएम मोदी की आभारी हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा का बाजारीकरण कर अभिभावकों की तोड़ रहे है कमर

गाजीपुर।  शिक्षा का नया  सत्र शुरू होते ही नंदगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम  स्कूल संचालक …