Breaking News

गाजीपुर: स्काउट प्रशिक्षण से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है- डॉ अनिल

गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के डॉ राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज झोटरी धामूपुर गाज़ीपुर में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न हुआ।पांच दिन में विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षु शिक्षकों के सर्वागीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा,रस्सी गाँठ बाधना, आपदा प्रबन्धन,राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके सिखाये गये। शिविर के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक व निदेशक डॉ अनिल यादव व विशिष्ट अतिथि शिव नारायण यादव ने संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण कर किया। तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा तथा स्काउट गाइड के प्रतिभागी प्रशिक्षु शिक्षकों ने टेंट बनाना, घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना,ध्वज शिष्टाचार मार्च पास्ट सहित आदि गतिविधियों को आये हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि डॉ अनिल यादव ने शिविर को लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है।तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया। एवं स्वच्छता अभियान के पालन करने तथा साफ सफाई रखने की हिदायत दी। जिला संगठन आयुक्त नितेश यादव व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रूपचंद यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण,मतदाता जागरूकता,पर्यावरण जागरूकता,ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और प्रशिक्षु आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। अंत मे प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।इस मौके पर सुभाष यादव,हरि शंकर तिवारी,सुभाष यादव,अजय कुमार शर्मा,डा0 प्रमोद कुमार यादव,पंकज सिंह यादव, राजकुमार,आदित्य यादव सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी मंडल के रेलवे वाणिज्‍य प्रबंधक पद पर रमेश पांडेय ने किया पदभार ग्रहण

वाराणसी। रमेश पाण्डेय ने 01 मई,2023 को वाराणसी मंडल  के मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार …