Breaking News

रोडवेज ने एसी बसों का किराये में दस प्रतिशत कटौती करने का लिया फैसला

लखनऊ। रोडवेज की एसी बसों का किराया कम हो जाने जा रहा है। ठंड के मद्देनजर रोडवेज ने एसी बसों के किराए में 10 फीसदी कमी करने का फैसला किया है। किराए की संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी। इससे रोडवेज की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि लोड फैक्टर में संभावित गिरावट और वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है। इससे वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाया जा सकेगा। वातानुकूलित थ्री बाइ टू सीटर बसों का प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, टू बाइ टू सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकुलित शयनयान बसों का 2.33 रुपये व वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। संशोधित दरों से किराए में 10 फीसदी की कमी आएगी।

गंतव्य किराया वर्तमान- कम होने के बाद

गोरखपुर से दिल्ली- 1875-1688

गोरखपुर से लखनऊ- 672-605

गोरखपुर से कानपुर- 900-810

गोरखपुर से वाराणसी- 517-466

गोरखपुर से प्रयागराज-608-548

 

 

 

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …