Breaking News

गाजीपुर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्‍यतिथि पर भाजपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 68 वीं पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर डा भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी आयोजित कर एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पुर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के की सरकार डा भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में सृजित संविधान का पूर्ण पालन करते हुए उसके रोशनी में भारत युगों युगों तक यश श्री को प्राप्त करता रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए भाजपा सरकार ने आर्थिक और सामाजिक विषमता को समाप्त करने की ओर तेज गति से भाई चारा स्थापित कर रही है जो संविधान की मूल अवधारणा और उद्देश्य है। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े सभी स्थान  पंचतीर्थ की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।जिलापंचायत सदस्य एवं अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेश कुमार राम ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज के दबे-कुचले शोषित पीड़ित लोगों के लिए भगवान की तरह पुज्य है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी राजनैतिक दल है जो सिर्फ चुनाव के समय बाबा साहब को याद करते है और सत्ता में आने के बाद उनको सबसे ज्यादा उपेक्षित करने का काम वही करते है उन्होंने कहा कि धन्य हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिन्होंने बाबा साहब के सोच सपने को साकार कर रहे हैं। पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने गीत के माध्यम से उनके गुणों का वर्णन कर श्रद्धांजलि दी।संचालन महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, सुशीला सोनकर, प्रो शोभनाथ यादव,डा संतोष यादव, लोकसभा विस्तारक रवि प्रकाश, ओमप्रकाश राय, डा प्रदीप पाठक (एमएलसी प्रतिनिधि), विनोद अग्रवाल,रमेश सिंह पप्पू, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अवधेश राजभर, संकठा प्रसाद मिश्र,सरोज मिश्रा, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, राजकुमार सिंह झावर, सुरेश बिन्द, राकेश यादव, अच्छेलाल गुप्ता विनोद खरवार, मनोज बिंद, हरेन्द्र यादव, रासबिहारी राय, अनिल पांडेय, राजेश पासवान,गोपाल राय,मनोज यादव,सोमारु चौहान, विनीत शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुशवाहा, अविनाश सिंह, विरेन्द्र चौहान, मारकंडेय राम, प्रदीप सिंह,मदन कुमार आदि उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Image 1 Image 2

Check Also

बलिया: धारदार हथियार से युवक की हत्‍या

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी गांव में गुरुवार सुबह 11:45 पर धारदार हथियार से …