Breaking News

नंदगंज बाज़ार की नाली न बनने के कारण सड़को पर लगा पानी , आने -जाने वाले  लोगों को हो रही परेशानी

गाज़ीपुर । रिम झिम बरसात होने की वजह से नंदगंज बाज़ार में सड़कों पर पानी लगा हुआ है ।कारण कि नंदगंज बाज़ार की नाली बनवाने की मांग सालो से की जा  रही है । लेकिन न  प्रशासन और न ही जन प्रतिनिधि  इस ओर  ध्यान  दे रहे है ।जिससे बाज़ार में  नाली  का निर्माण नही होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।मालूम हो कि नंदगंज बाज़ार की नाली का पक्का निर्माण सालो पूर्व कराया गया था और निकासी की  भी व्यवस्था  मछली विभाग के पास या बरहपुर गांगी नदी में मिलाने का कार्य होने वाला था । परन्तु बाज़ार वासियों ने जब देखा की नाली का कार्य पूरा न होने के कारण घरों के लोगो का गंदा पानी व बरसात का पानी जाम होने लगा तो लोगो ने  ही अपने -अपने घर  व दुकान के सामने की आधी अधूरी  बनी नाली को  पाटना शुरू कर दिया क्योकि पानी की निकासी न होने के कारण नाली से दुर्गन्ध आती थी जिस से बीमारियों के खतरे की संभावना थी । नंदगंज बाज़ार में नाली न होने के कारण आने जाने वाले लोगों व स्कूली छात्र छात्राओं को व खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है । फिर भी कोई आला अधिकारी या नेताओ के सर पे जूं नहीं रेंग रही है ।नंदगंज बाज़ार  के व्यापारियों को विधायक से उम्मीद थी वो भी अब टूटती नज़र आ रही है।व्यापारी वर्ग के लोगो ने बताया  की बाज़ार की नाली का निर्माण हो जाता तो  हम दुकानदारों  को बरसात में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।  बाज़ार के लोगो ने कहा है कि देखना है इस समस्या का हल कब तक होता है। इस समय दो तीन दिन से रिम झिम  बरसात होने की वजह से और बरसात के मौसम जब  भी थोड़ी सी भी बरसात होती है तो  नंदगंज बाज़ार में पानी लग जा रहा है। नंदगंज बाज़ार वासियों ने  उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए नाली बनवाने की  मांग की  है ।जिससे नंदगंज बाजारवासियो  को परेशानी से छुटकारा मिले सके ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …