Breaking News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब वाराणसी की जगह बलिया से मुंबई जाएगी कामायनी एक्सप्रेस

गाजीपुर। बलिया, गाजीपुर, औडि़हार के रेल यात्री जो मुंबई की यात्रा करते हैं उनके लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब कामायनी एक्‍सप्रेस का मार्ग विस्‍तार बनारस से बलिया तक कर दिया गया है। रेलवे के मुख्‍य यात्री परिवहन प्रबंधक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्‍या 11071/11072 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से बनारस एक्‍सप्रेस प्रतिदिन का मार्ग विस्‍तार कर उसे बलिया तक कर दिया गया है। अब कामायनी एक्‍सप्रेस 7 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। 7 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी से चलकर 8 बजकर 45 मिनट पर औडि़हार पहुंचेगी। औडि़हार से 8 बजकर 50 मिनट पर प्रस्‍थान करके 9 बजकर 25 मिनट पर गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद गाजीपुर से 10 बजकर 35 मिनट पर बलिया के लिए प्रस्‍थान करेगी। बलिया से मुंबई के लिए 12 बजकर 45 मिनट पर प्रस्‍थान करेगी जो 1:55 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी इसके बाद औडि़हार में 2:45 पहुंचेगी। वाराणसी कैंट पर 3 बजकर 50 मिनट पर पहुंच जायेगी जहां से मुंबई के लिए 4 बजे प्रस्‍थान करेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …